लखीमपुर में शारदा नहर में नहाने गए छह युवक डूबे, तीन की मौत

 



भोलेनाथ टाइम्स संवाददाता

लखीमपुर। भीरा थाना क्षेत्र की शारदा नहर में सोमवार शाम  नहाने गए छह युवक डूब गए। ग्रामीणों की मदद से पांच युवकों को बाहर निकाल लिया गया, ज‍िनमें सेे दो को अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित क‍िया। वहीं एक युवक अब भी लापता है। शारदा नदी में उनकी तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। मंगलवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने दल बल के साथ मौके पर गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन तीसरे लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
बताया जाता है कि भीरा थाने के गांव भानपुर निवासी मोहित, अपने छोटे भाई सुमित व दो रिश्तेदार अनुज शुक्ला व श्रीकांत निवासी लखाही थाना निघासन व  ढकिया निवासी कैलाश अपने बेटे गोलू के साथ सभी सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शारदा नदी में नहाने गए थे।  बताया जाता है कि सोमवार शाम को जब सभी ढकिया गांव के पास शारदा नदी में नहा रहे थे तभी नहाते नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करके सभी को बचाने की कोशिश की और कुछ देर बाद कैलाश और दोनों मोहित के रिश्तेदारों अनुज व श्रीकांत को बाहर निकाल लिया गया। रात ही में मरनाशन्न हो चुके मोहित पुत्र विश्वनाथ उम्र (22), गोलू पुत्र कैलास उम्र (14) निवासी ढकिया  की बिजुआ अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सुमित पुत्र विश्वनाथ अभी भी लापता  मामले की सूचना पुलिस और घरवालों को दी गई। मंगलवार सुबह मौके पर गए अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि तीसरे लापता युवक की तलाश तेजी से की जा रही है और उसकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। 


Popular posts
प्रियंका गांधी ने 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े प्रतियोगी छात्र-छात्राओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कीं
पुलिस के स्वस्थ्य रक्षा का संकल्प ही करेगा जनता की रक्षा हेल्प ग्रुप ने चौराहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर
 स्वभाविक रूप से रिहायशी से व्यवसायिक में तब्दील हुई बाजारो को कमर्शियल स्ट्रीट घोषित करने, भू उपयोग नीति लागू करने की मांग पुनः शुरू हुई 
जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे विशाल राज्य उ0प्र0 में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण है : मुख्यमंत्री